नई दिल्ली – भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन का भारतीय परंपराओं के प्रति प्रेम एक बार फिर देखने को मिला है। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिस के लिए नई इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू कार ली, और भारतीय रीति-रिवाजों का पालन करते हुए नारियल फोड़कर और कार में नींबू-मिर्ची बांधकर इसका उद्घाटन किया। इस अनुष्ठान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग खूब सराह रहे हैं।
नींबू-मिर्ची और नारियल से किया उद्घाटन
वीडियो में एकरमैन को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के ऊपर का कवर हटाते, जर्मनी का राष्ट्रीय ध्वज लगाते और फिर कार में नींबू-मिर्ची बांधते देखा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने नारियल फोड़कर भारतीय परंपराओं के अनुसार शुभ शुरुआत की। यह अनुष्ठान बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता है।
https://twitter.com/ANI/status/1846184564995023334
प्रदूषण कम करने के लिए लिया इलेक्ट्रिक वाहन
एकरमैन ने बताया कि दिल्ली में सर्दियों के दौरान बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन लेने का फैसला किया, जिससे वे पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा, “जर्मनी और भारत प्रदूषण कम करने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं और मुझे लगा कि हमें इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए।”
एफईबीआई के शुभारंभ पर जताई खुशी
हाल ही में एकरमैन ने दिल्ली में फेडरेशन ऑफ यूरोपियन बिजनेस इन इंडिया (एफईबीआई) के शुभारंभ पर भी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि यह संगठन भारत और यूरोप के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की वार्ता को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
Leave a Reply