Advertisement

पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 21 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान।  क्वेटा शहर से एक बार फिर धमाके की भयावह घटना सामने आई है। यहां के रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट के चलते 21 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को आतंकवाद से जुड़ा माना है और कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।

https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1855113809410580715

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *