चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। खासकर केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की मांग इस बार रिकॉर्ड तोड़ रही है। मंगलवार को जैसे ही दोपहर 12 बजे आईआरसीटीसी ने हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की, वैसे ही यात्रियों की भीड़ वेबसाइट पर उमड़ पड़ी। महज पांच घंटे के भीतर 31 मई तक की सभी टिकटें बुक हो गईं, जिससे हजारों श्रद्धालु निराश रह गए।
कई यात्रियों ने समय से पहले ही अपने लैपटॉप और मोबाइल तैयार रखे थे ताकि वे समय रहते टिकट बुक कर सकें। लेकिन जैसे ही वे डिटेल भरकर पेमेंट पेज तक पहुंचे, ज्यादातर तारीखों की सीटें पहले ही फुल हो चुकी थीं।
यूकाडा (UCADA) की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी कि इस वर्ष केदारनाथ हेली टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए की जा रही है। वेबसाइट खुलते ही भारी संख्या में यात्रियों ने टिकट बुक करने की कोशिश की और परिणामस्वरूप पहले ही दिन 23150 टिकट बुक हो गए। जून माह के लिए हेली टिकट बुकिंग की अगली तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
इस बार केदारनाथ हेली सेवा का संचालन कुल 9 एविएशन कंपनियां मिलकर करेंगी, जिनमें पवन हंस, आर्यन, थंबी, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल और एरो एयरक्राफ्ट शामिल हैं।
हेली टिकट किराया प्रति यात्री (आवागमन)
गुप्तकाशी से केदारनाथ: ₹8,532
फाटा से केदारनाथ: ₹6,062
सिरसी से केदारनाथ: ₹6,060
Leave a Reply