अलीगढ़ के एक गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ फरार हो गई। इस चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में ट्रेस की है। जानकारी के मुताबिक, दोनों बस से अलीगढ़ से निकलकर उत्तराखंड पहुंचे।
घटना की शुरुआत तब हुई जब महिला ने अपनी बेटी के मंगेतर को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर घंटों बातें होने लगीं और धीरे-धीरे रिश्ते की मर्यादाएं टूटती गईं। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महिला ने घर में शादी के लिए रखे गहने और नकदी समेटे और अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग गई।
महिला के पति जितेंद्र का कहना है कि वे उसे शादी का कार्ड देने के लिए उसकी बहन के घर भेजकर आए थे। लौटने पर पत्नी घर पर नहीं थी। पहले सोचा बाजार गई होगी, लेकिन काफी देर तक कोई पता नहीं चला। उसी दौरान पता चला कि बेटी का मंगेतर भी लापता है। शक गहराया और परिवार को सच्चाई का अंदाज़ा हो गया।
जिस युवक राहुल से उनकी बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को तय थी, वही अब उसकी मां के साथ भाग चुका था। इस हादसे से लड़की के परिवार में कोहराम मच गया। शिवानी ने दुख जताते हुए कहा, “मेरी मां ने जो किया, वह कोई मां अपनी बेटी के साथ नहीं कर सकती। अब वो मेरे लिए मर चुकी है। उसे जो करना है करे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।”
वहीं शिवानी के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी घर से करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई है। उन्होंने कहा, “हमें सिर्फ अपना पैसा और जेवर वापस चाहिए, वो जहां चाहे रहे। उसके लिए अब हमारा कोई रिश्ता नहीं बचा।”
राहुल से जब फोन पर बात हुई, तो उसने पहले इनकार किया कि महिला उसके साथ है, लेकिन बाद में खुद ही कबूल कर लिया। उसने ससुर को जवाब देते हुए कहा, “अब वो मेरे साथ है, 20 साल तुमने साथ रह लिया, अब भूल जाओ।”
इस घटना के बाद शिवानी की तबीयत बिगड़ गई और उसे ड्रिप लगाकर घर पर ही इलाज कराया गया। वह सदमे में है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उसका कहना है कि मां ने राहुल से जो-जो सुना, वही किया और सब कुछ उसे सौंप दिया।
शिवानी ने आगे बताया कि उनकी शादी से पहले राहुल के घरवालों को 1 लाख रुपये दिए गए थे – 50 हजार नकद और 50 हजार फोन-पे से। अब उसे अपने पैसे और गहने वापस चाहिए, लेकिन मां से कोई नाता नहीं रखना।
Leave a Reply