कई दिनों से चटख धूप के चलते पड़ रही गर्मी से बुधवार को हुई बारिश ने राहत दी जो आज भी जारी है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। जबकि आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं। देहरादून में कई दिनों से चटक धूप के चलते सितंबर में पिछले कई सालों के तापमान के रिकार्ड टूट गए। लेकिन बुधवार को मौसम ने करवट ली। सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई देने लगे। दोपहर करीब एक बजे घनघोर बादल छाने के बाद झमाझम बारिश हुई। करीब दो मिलीमीटर बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
आज भारी वर्षा के दौरान दून की सड़कों पर जलभराव के साथ ही नदी-नाले उफान पर आ गए। मद्रासी कालोनी के पास से गुजर रहे नाले में एक पांच वर्षीय बच्ची गिरकर बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी। लेकिन, देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका। बुधवार को दोपहर में शहर कोतवाली की लक्खीबाग चौकी पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मद्रासी कालोनी में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के पास स्थित नाले में एक बालिका गिर गई है। एसडीआरएफ और पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई, लेकिन देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका।
Leave a Reply