उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई है। जिससे अब पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र निवासी 52वर्षीय मदन मोहन सेमवाल और 45 वर्षीय पत्नी जशोदी देवी बीते बृहस्पतिवार की रात्रि को अपने चचेरे भाई के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने अपने ही पड़ोसी गांव भिलंगना ब्लाक ग्राम द्वारी थापला गए थे। खाना खाने के बाद दोनों सोने के लिए वापस अपने घर आ गए। अत्यधिक ठंड होने की वजह से रात्रि को 10 बजे के करीब दोनों कमरे में अंगिठी सेक रहे थे और फिर बगल में ही अंगिठी रखकर सो गए।
लेकिन जब शुक्रवार की सुबह काफी देर तक दोनों पति-पत्नी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उनके बेटे ने आवाज लगाई लेकिन फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। ग्राम प्रशासक ने बताया कि दोनों की मौत अंगीठी के धुएं से कार्बन मोनोआक्साइड गैस बनने के कारण हुई और ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना न देकर मृतक दंपति के बेटे और विवाहित बेटी से बातचीत करने के बाद पैतृक घाट पर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज, सरस्वतीसैंण में लिपिक (क्लर्क) थे।
Leave a Reply