Advertisement

उत्तराखंड: वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन बने मुख्य सचिव, एक अप्रैल को लेंगे चार्ज… जानिये इनके बारे में

उत्तराखंड: वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन बने मुख्य सचिव, एक अप्रैल को लेंगे चार्ज… जानिये इनके बारे में

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव कौन होगा? इससे पर्दा उठ चुका है. शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे. राज्य की धामी सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है. चर्चा है कि वह रिटायर होने के बाद दोबारा यह जिम्मेदारी निभाने की इच्छुक नहीं थीं. बर्द्धन 31 मार्च को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। आनंद बर्द्धन का लंबा प्रशासनिक अनुभव रहा है। 1992 में उन्हें यूपी कैडर आवंटित हुआ था। वह रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर सहित कई पदों पर रहे। उन्होंने वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सेवा की।

उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं। उनके बाद दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि पूरी नहीं हुई थी। इनमें 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात हैं। वहीं 1997 बैच के ही आईएएस दूसरे प्रमुख सचिव एल फेनई हैं। इसी आधार पर आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। अपने अभी तक सेवाकाल में बर्द्धन शासन के तकरीबन सभी प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी देख चुके हैं। 2010 में हरिद्वार कुंभ मेले में वह मेला अधिकारी रहे।

आनंद बर्द्धन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में बीएससी ऑनर्स और पूरे विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहे और ईएनए, फ्रांस से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को अपना कार्यकाल पूरा करेंगी। उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। माना जा रहा है कि सेवानिवृत्ति से पूर्व उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *