Advertisement

आज देहरादून में चार बजे बजेगा एयर रेड सायरन, अलर्ट पर सिविल डिफेंस

आज देहरादून में चार बजे बजेगा एयर रेड सायरन, अलर्ट पर सिविल डिफेंस

देहरादून में बुधवार को आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शाम चार बजे शहर के चुनिंदा क्षेत्रों में एयर रेड सायरन बजते ही यह मॉक ड्रिल शुरू हो जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की प्रक्रिया को परखना और सुधारना है।

सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक शहर के पांच अलग-अलग क्षेत्रों में यह अभ्यास करेंगे। इसमें बड़े आवासीय और सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालने, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और रिस्पांस टाइम का मूल्यांकन शामिल रहेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सिविल डिफेंस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और सभी सायरनों की तकनीकी जांच कराई गई, जो सही हालत में पाए गए।

मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों में बचाव के तरीके बताए जाएंगे। उन्हें बताया जाएगा कि ब्लैकआउट की स्थिति में किन चीजों को अपने पास रखना चाहिए और किनसे बचना चाहिए। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले जून 2023 में भी शहर में इसी तरह की मॉक ड्रिल की गई थी, जिसमें होमगार्ड और सिविल डिफेंस के जवानों ने भाग लिया था। उस समय भी सायरनों की कार्यक्षमता को परखा गया था और आपदा संभावित इलाकों में इन्हें लगाने की योजना बनाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *