किशोरी के अपहरण के बाद दो समुदायों के लोगों के बीच टकराव हो गया। ये घटना उत्तराखंड के रुड़की के सुल्तानपुर क्षेत्र के एक गांव में घटी है। सुल्तानपुर क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी 14 साल की एक किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही दूसरे समुदाय के दो भाइयों पर किशोरी के अपहरण करने का आरोप लगाया। परिजनों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इधर, रविवार सुबह किशोरी के अपहरण की सूचना हिंदुवादी संगठनों तक पहुंची तो पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। बड़ी तादात में लोग उस गांव में पहुंच गए थे। कुछ ही देर बाद दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई थी। देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई। उसके बाद मौके पर पथराव होने लगा था। पुलिस के सामने ही पथराव होता रहा। घटना की सूचना मिलते ही लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण, खानपुर एसओ रविंद्र शाह सहित आसपास के तमाम थानों से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। उसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया था।
गांव में हुई इस घटना में करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को लाठियां फटकारकर भगाया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ निहारिका सेमवाल के मुताबिक मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों आरोपियों और गायब किशोरी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
Leave a Reply