उत्तराखंड सिनेमा जगत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां राज्य के प्रसिद्ध पहाड़ी हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई बीते 4 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। बताया गया है कि उनका उपचार श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिछले चार दिनों से वह वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट में उनकी नियमित निगरानी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबम में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। उन्होंने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर पौड़ी से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गए थे। जिसके बाद वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी।
घनानंद के बड़े बेटे सुशांत गंगूड़ीया ने बताया कि दो माह पूर्व इंद्रेश अस्पताल में उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था. उस वक्त यूरिन में ब्लड आने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. सीटी स्कैन और अन्य जांच करने के बाद पता लगा कि उनका प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ी हुई है. उसके बाद उनका ऑपरेशन 5 नवंबर 2024 को कराया गया. सुशांत ने बताया कि जब सर्जरी कंप्लीट हुई तो उसके बाद भी ब्लड निकलना जारी रहा. ऐसे में उनका हीमोग्लोबिन 6 ग्राम हो गया. हीमोग्लोबिन कम होने के चलते उन्हें चक्कर आ रहे थे. हालांकि उनके बेटे ने बताया कि वह 2017 से हार्ट के पेशेंट रहे हैं. लेकिन उनका रेगुलर चेकअप चला आ रहा था.
Leave a Reply