उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां विजिलेंस ने एक सहायक समाज कल्याण अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर अधिकारी ने पीड़ित से 15 हजार रुपये की डिमांड की थी.
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला गुरुवार का है, जहां सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत मिली कि अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने 15 हजार रुपये की मांग की थी. इसके बाद पीड़ित ने मजबूर होकर अधिकारी को दस हजार रुपये से ज्यादा देने में खुद को असमर्थ बताया.
पुलिस के अनुसार इस पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने आवास आवंटन की पत्रावली समाज कल्याण अधिकारी, उत्तरकाशी को प्रेषित करने के एवज में पीड़ित को दस हजार रुपये लेकर पुरोला से सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाले रास्ते पर बुलाया. इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया. इसके बाद सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Leave a Reply