रुद्रप्रयाग जिले में केदारघाटी और केदारनाथ को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में मंदाकिनी नदी पर 70 मीटर स्पान का बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। इस पुल पर वाहनों के संचालन का ट्रायल भी सफल रहा है। यात्राकाल में इसी पुल से वाहनों का संचालन किया जाएगा। दूसरी तरफ हाईवे सुधारीकरण के तहत पहले चरण में कुंड से भीरी के बीच पैच भरने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दें बीते वर्ष जुलाई में कुंड में मंदाकिनी नदी पर निर्मित 48 मीटर स्पान के स्टील गार्डर पुल के एक पिलर की बुनियाद खोखली हो गई थी, जिस कारण पुल से छोटे-बड़े वाहनों का संचालन रोक दिया गया था। तब, वाहनों का संचालन कुंड-चुन्नी बैंड-विद्यापीठ मोटर मार्ग से गुप्तकाशी होते हुए किया गया था। वहीं लोनिवि ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुंड में मंदाकिनी नदी पर इसी पुल के बराबर में 70 मीटर लंबा बैली ब्रिज का निर्माण शुरू किया था जो अब बनकर तैयार हो गया है।
भारतीय सेना के विशेष सहयोग से यह बैली ब्रिज बनाया गया है। एनएच के विशेषज्ञों की मौजूदगी में इस पुल से वाहन संचालन का ट्रायल भी किया गया है, जो सफल रहा है। अब आगामी केदारनाथ यात्रा में आने वाले वाहनों का संचालन इसी पुल से किया जाएगा।
Leave a Reply