उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए महज 16 दिन का वक्त बचा है। ऐसे में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य में देहरादून समेत आठ जिलों में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन होने हैं। राष्ट्रीय खेलों के तहत प्रदेश भर में कुल 44 इवेंट होंगे। इसमें सबसे ज्यादा खेल प्रतियोगिताएं देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होनी है। खेलों का शुभारंभ भी यहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उत्तराखंड में पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। इसलिए खेलों को भव्य और दिव्य रूप दिया जा सके उसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में की जा रही है। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए खास इंतजाम हो रहे हैं।
इसमें पूरे देश से 9728 महिला-पुरुष खिलाड़ी सहित 15613 लोग शामिल होंगे। नेशनल गेम्स को सकुशल संपन्न कराने की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 27 जनवरी से देश के विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ियों का आना शुरू हो जाएगा। इसमें खिलाड़ियों के साथ ही प्रत्येक खेल के डीओसी, तकनीकी स्टॉफ और सपोर्ट स्टॉफ भी शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक 16 खेल विधाएं राजधानी देहरादून में होंगी। इसके साथ ही हरिद्वार में 03, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 06, नैनीताल में 09 और चंपावत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 1-1 इवेंट आयोजित हैं। उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तो समापन 14 फरवरी को नैनीताल जिले के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी में होगा।
जिलेवार खिलाड़ियों सहित स्टॉफ का विवरण–
जिले का नाम- पुरुष खिलाड़ी-महिला खिलाड़ी-कुल खिलाड़ी-तकनीकी और सपोर्ट स्टॉफ सहित कुल
1- देहरादून – 2223 – 2221 – 4444 – 7123
2- हरिद्वार – 468 – 372 – 840 – 1241
3- टिहरी – 176 – 176 – 352 – 643
4- नई टिहरी – 120 – 120 – 240 – 643
5- अल्मोड़ा – 136 – 136 – 272 – 416
6- पिथौरागढ़ – 112 – 96 – 208 – 349
7- चंपावत – 60 – 76 – 136 – 246
8- यूएसनगर – 520 – 520 – 1040 – 1643
9- नैनीताल – 48 – 48 – 96 – 181
10- हल्द्वानी – 1077 – 1023 – 2100 – 3405
कुल पुरुष खिलाड़ी – 4940
कुल महिला खिलाड़ी – 4788
कुल खिलाड़ी – 9728
तकनीकी और सपोर्ट स्टाफ सहित – 15613
Leave a Reply